सुबह 1 बजकर 37 मिनट पर आए ईमेल मे लिखा है, "तुम्हारी दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता (डीसीपी) भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. हमारे जासूस दिल्ली पुलिस में भी मौजूद हैं. तुम्हारे बारे में सारी जानकारी मिल रही है."
इससे पहले गंभीर को बीते मंगलवार और बुधवार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि उन्हें इस ईमेल से जुड़ी जानकारी मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं.
गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक़, "गौतम गंभीर को जान से मारने की पहली धमकी उनके आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर मंगलवार 9 बजकर 32 मिनट पर मिली थी. कथित रूप से आईएसआईएस कश्मीर से आई इस धमकी में लिखा था – “हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं."
डीसीपी श्वेता चौहान (सेंट्रल दिल्ली) ने कहा है, "ये शिकायत मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने गौतम गंभीर की निजी सुरक्षा के साथ – साथ राजेंद्र नगर क्षेत्र में उनके आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है."
इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ़्यूज़न एवं स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस यूनिट ने गूगल से संपर्क करके इमेल अकाउंट को इस्तेमाल करने वालों एवं पंजीकृत इमेल के बारे में जानकारी मांगी है जिससे ये कथित इमेल भेजी गयी थी.
पुलिस ने ये भी बताया है कि डीसीपी को फोन पर बताया गया है कि दूसरी धमकी दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर गुरुवार को मिली है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक़, इस इमेल में गंभीर के आवास का एक वीडियो भी था.
वहीं, दूसरी ईमेल में लिखा था. "हम तुम्हें मारना चाहते थे लेकिन तुम बच गए. अगर तुम अपने परिवार की ज़िंदगियां चाहते हो तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो."
No comments:
Post a Comment